अज्ञात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, की लाखों की चोरी

एट/जालौन। मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए कमरे के ताले तोड़कर अलमारी बक्सों में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित चोरी करके भाग गए जब सुबह परिजन जगह उन्होंने कमरे के ताले टूटे हुए देखे तो होश उड़ गए। आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी रही वहीं सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे जहां फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सुबोध इकट्ठे किए वही क्षेत्राधिकारी ने जल्द खुलासा करने की बात कही चोरी की घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
एट थाना क्षेत्र के ग्राम जखौली निवासी चंद्र कुमार दुबे पुत्र राम गोपाल दुबे रात में अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहे थे जहां छत के सहारे चोर कमरे का ताला तोड़कर घुस गए। जहां पर अलमारी एवं बक्सों के ताले तोड़कर उसमें रखे पचास हजार रुपए नगद चार अंगूठी सोने की 1 जोड़ी बाला सोने के एक जोड़ी बृजबाला सोने के एक मंगलसूत्र सोने का दो जोड़ी पायल चांदी की 10 चांदी के सिक्के लेकर मौके से फरार हो गए। जब सुबह चंद्र कुमार की पत्नी लगभग 4 बजे जगी तो उन्होंने कमरे का टूटा हुआ ताला और बिखरा हुआ सामान देखा। जिसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया।
वहीं चोर यहीं नहीं रुके उन्होंने गांव के ही अंदर हरिजन बस्ती निवासी कृपाराम हर बार पुत्र रामदीन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में सो रहे थे तो दूसरे कमरे में पुत्र और पुत्र मधु दूसरे कमरे में सो रही थी तो वहीं छत के सहारे चोर कमरे का ताला तोड़कर अलमारी रखे चालीस हजार रुपए नगद दो जोड़ी मंगलसूत्र सोने के दो अंगूठी सोने की दो जोड़ी वाला सोने की दो जोड़ी पायल चांदी की एक बिछिया चांदी की एक हाफ पेटी चांदी की लेकर मौके से फरार हो गए जब सुबह पुत्र की पत्नी सरोज जगी और उसने कमरे में बिखरा हुआ सामान देखा तो उसके होश उड़ गए तत्काल उसने परिजनों को सूचना दी परिजनों ने जब कमरे में सामान बिखरा हुआ देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आला अधिकारियों को जानकारी दी जिस पर क्षेत्राधिकारी राम सिंह मौके पर पहुंचे और फॉर रेसिंग टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। वहीं पीड़ित चंद्र कुमार एवं कृपाराम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि लगभग दोनों घरों से लगभग आठ लाख रुपए की चोरी होने का अनुमान है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।