पत्रकार संगठित रहेंगे तभी अपने अधिकार लागू करवा पाएंगे : अखिलेश सिंह

शाहाबाद। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि पत्रकार जब संगठित रहेंगे तभी वे अपने अधिकार लागू करवा पाएंगे। नगर के मो0 आवास विकास कालोनी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिशन के नवीन जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह का स्वागत माल्यार्पण कर पत्रकारों द्वारा किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पत्रकारों के अधिकारों के विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि समाचार-पत्र निकालना और सुरक्षा के वातावरण में काम करना पत्रकारों का मौलिक अधिकार है। उन्होंने पत्रकारों के अधिकारों को चार प्रकार से वर्गीकृत करते हुए संवैधानिक अधिकार, कानूनी अधिकार, आर्थिक और काम संबंधी अधिकार एवं अन्य विविध अधिकार के बारे में विस्तार से बताया।
श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता करने का मौलिक अधिकार है। डॉक्टर, वकील, सीए सबको लाइसेंस की आवश्यकता होती है लेकिन पत्रकार बिना लाइसेंस के पत्रकारिता कर सकते हैं। पत्रकार देश-समाज की आकांक्षाओं को व्यक्त करता है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अम्बरीष सक्सेना ने पत्रकारों के कर्तव्य का जिक्र करते हुए कहा कि समाज के प्रति दायित्व का ध्यान रखा जाना चाहिए। कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए कि राष्ट्र, समाज और व्यक्ति की प्रतिष्ठा धूल-धूसरित हो जाए।
महामन्त्री आलोक पाठक ने कहा कि पत्रकारिता के तेजी से बदलते स्वरूप के साथ-साथ अनेक चुनौतियां भी सामने आई हैं। लंबे संघर्षों के बाद पत्रकार हितों में अनेक कानून बने, संगठित होकर लड़ाई लड़ने से यह सब हुआ। यदि हम एक साथ अपनी आवाज उठाते हैं तो हमे अपने अधिकार प्राप्त हो सकेंगे। प्रांतीय प्रतिनिधि अशरफ अली खां ने कहा कि जिले की कमान अखिलेश सिंह जी के हाथों में पहुचने से संगठन को और सक्रियता और सफलता मिलेगी।
जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन सदैव पत्रकार हितों में सक्रिय रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर राठौर, ऋषि कुमार सैनी और रजनीश सिंह ने कहा कि सभी पत्रकार एक दूसरे का सम्मान करें। संगठन में शक्ति होती है और उसका प्रत्येक सदस्य परिवार का हिस्सा है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह बॉबी, अंकित कुमार, हेमंत पांडे, महेंद्र सिंह राणा, दिनेश कुमार मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, तरंग आदि मौजूद रहे।