ससुराल में आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों ने एसपी ऑफिस में काटा हंगामा
मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या करने का आरोप

उरई/जालौन। सोमवार को ससुराल में एक युवक ने पत्नी से विवाद होने पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में युवक के परिजनों ने मृतक की पत्नी व उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही मुकदमा दर्ज करने की मांग की। अपर पुलिस अधीक्षक ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और मामले की जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमठा में 5 जून को उरई कोतवाली क्षेत्र के नया रामनगर के रहने वाले दीपक अहिरवार पुत्र बाबूलाल ने पत्नी से विवाद हो जाने पर अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक दीपक अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए 30 मई को ससुराल गया था। इस घटना के बाद परिजनों ने मृतक की पत्नी तथा साले पर हत्या का आरोप लगाया था जिसको लेकर पुलिस से शिकायत भी की थी मगर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आहत होकर आज मृतक की बहन परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां हंगामा किया। साथ ही तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस द्वारा इस घटना को देख उसे बचाया। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी मौके पर पहुंचे जिन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।