बाबा महाकाल के दर्शन को गए बैंक कर्मचारी के घर पर चोरों का बोला धावा

कोंच/जालौन। चोरों ने सूने पड़े बैंक कर्मचारी के घर के ताले चटका कर घर में रखे नकदी जेवर पार कर दिए। घर में तालाबंदी करके पूरा परिवार बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए उज्जैन गया हुआ था। मामला कस्बे के मोहल्ला नया पटेल नहर के पास का है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी ब्रजकिशोर रायकवार पुत्र रामदास ग्रामीण बैंक क्योलारी में कर्मचारी हैं। 26 मई को वह घर में ताला लगा कर अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शनों को उज्जैन गए थे। मंगलवार को जब वह घर वापस आए तो देखा कि मकान के मेन गेट के ताले टूटे पड़े है, जब वे मकान के अंदर गए तो कमरे के भी ताले टूटे पड़े थे और कमरे में रखा सामान अस्त व्यस्त हालत में इधर उधर बिखरा पड़ा मिला। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने यूपी 112 पर सूचना दी जिस पर पीआरबी सिपाही राजकुमार और होमगार्ड नितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
ब्रजकिशोर के मुताबिक वह 26 मई को उज्जैन गए थे और 30 मई को वापस आने पर देखा कि उनके मकान के ताले टूटे पड़े हैं। चोर बीस हजार रुपए नकद, एक सोने की जंजीर, अंगूठी, तोड़ियां जिसकी कीमत लगभग पैंसठ हजार रुपए है, चोरी कर ले गए। चोरों के इस बेखौफ कारनामे से इलाके में लोग दहशत में हैं। कोतवाली के एसएसआई लाल बहादुर यादव ने भी गहन जांच पड़ताल की।