उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ग्राम विलोहा चंदावली में बनी नई सड़क मानक विहीन कार्यों के चलते पुनः उखड़ी

उरईबीते एक माह पहले लोक निर्माण विभाग ने माधौगढ़ क्षेत्र में विलोहा से लेकर चंदाबली तक का संपर्क मार्ग बनाया था। लाखों की कीमत से बने इस मार्ग में ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों ने भृष्टाचार का ऐसा तड़का लगाया कि चौबीस घंटे में ही सड़क उखड़ गईं। जिसका एक ग्रामीण ने वीडियो वायरल किया।

उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच भी बैठा दी। लेकिन जांच भी रद्दी की टोकरी में डाल दी गई। एक महीने बाद फिर से इस उखड़ी सड़क और टूटी पुलिया के बारे में ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि किस तरह से नवनिर्मित सड़क दुर्दशा का शिकार हो गई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग कर जिम्मेदारों पर कड़ी करवाई की मांग की।

बता दे कि बीते एक माह पहले विलोहा चंदाबली सड़क का निर्माण लाखों रुपये की लागत से हुआ था। इस सड़क का उद्घाटन भी क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन ने किया था। लेकिन भृष्ट नीतियों से बनी सड़क मात्र 24 घंटे में ही उखाड़ने लगी। जिसका एक जागरूक ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया। जिसके चलते जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने एक जांच कमेटी गठित की। लेकिन जांच कमेटी ने भी जिलाधिकारी को सत्यता से परे रखा।

तो वहीं विधायक मूलचंद्र निरंजन ने भी पत्र के माध्यम से स्वीकार किया कि सड़क मानक के अनुसार नही बनी है और उन्होंने भी जांच की मांग की। लेकिन बात आई और गई हो गई। मामला फाइलों में दब गया। लेकिन गुरुवार को ग्रामीणों ने मीडिया के सामने एक बार फिर से इस नवनिर्मित सड़क की दुर्दशा का दुखड़ा रोया। और मीडिया ने मौके पर जाकर सड़क की दुर्दशा ओर पुलिया में हुए छेद को कैमरे में कैद किया।

ग्रामीणों ने बताया कि लाखों के सड़क एक रात में ही बना दी गई। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी भी आंखे बंद किये रहे। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी सड़क आज तक नही बनी होगी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की की उक्त सड़क को मानक के अनुसार बनवाया जाए और इस सड़क निर्माण में जो भी अधिकारी जिम्मेदार है उस पर कड़ी करवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button