उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रदेशीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक हुई संपन्न

शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु 9 सदस्यीय संघर्ष समिति बनाई गई

उरई/जालौनराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग) की प्रदेशीय कार्यकरिणी की विशेष बैठक ऑनलाइन गूगल मीट पर प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार की रात में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेशीय महामंत्री भगवती सिंह ने किया। बैठक में वर्तमान परिवेश में शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आंदोलन के संबंध रणनीति बनाने पर चर्चा की गई।

आरटीई एक्ट और माननीय न्यायालय के निर्णयों के बाद भी शिक्षकों को डाटा संकलन, तमाम मोबाइल एप्स के संचालन आदि द्वारा विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्यों में उलझा कर तमाम स्वयंसेवी संगठनों को बेसिक शिक्षा में प्रवेश करा कर कहीं ना कहीं एक गहरी और लंबी साजिश कुछ उच्चाधिकारियों द्वारा रची जा रहा है। शिक्षकों की वाजिब समस्याओं पर या तो ध्यान नहीं दिया जा रहा है या उन्हें विलंबित किया जा रहा है। कक्षा शिक्षण स्वप्रेरणा और तनाव मुक्त माहौल में होनी चाहिए, लेकिन लखनऊ में बैठे-बैठे तय किया जा रहा है हमें कक्षा में क्या पढ़ाना है किस तरह पढ़ाना है कितनी देर पढ़ाना है। शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को ठंडे बस्ते में बड़ी साफगोई से डाल दिया जाता है। शिक्षक संगठनों के ज्ञापनों को संज्ञान नहीं लिया जाता है। ऐसे में आवश्यक हो जाता कि संबंधित की कार्यप्रणाली और उससे उत्पन्न विषम स्थिति से व्यथित, चिंतित और कुंठित शिक्षकों की पीड़ा माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाए। संगठन ने तय किया है ‘संवाद एवं संघर्ष ‘दोनों माध्यमों से प्रबल विरोध किया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हर स्तर पर अपने शिक्षक साथियों के हितों की रक्षा में सदैव तत्पर है।

आंदोलन की रणनीति बनाने हेतु 9 सदस्यीय संचालन समिति के गठन की घोषणा की गई। जिसमें प्रदेशीय संरक्षक रामलखन भार्गव, प्रदेशीय संरक्षक गोविंद तिवारी, प्रदेशीय संरक्षक श्री कृष्ण त्रिवेदी, प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह, प्रदेशीय कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी, प्रदेशीय संयुक्त मंत्री शशांक पाण्डेय व प्रदेशीय संयुक्त मंत्री आदित्य कुमार शुक्ला सदस्य हैं।

बैठक में कोषाध्यक्ष पवन शंकर दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, उपाध्यक्ष प्रताप कटियार, उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ल, महिला उपाध्यक्ष डॉ. रानी परिहार, मंत्री जितेंद्र त्रिपाठी, मंत्री कामतानाथ सिंह, मंत्री सुनील कुमार रावत, सुरेंद्र प्रसाद पाण्डेय, महिला मंत्री डॉ. श्वेता, संयुक्त मंत्री प्रदीप कुमार तिवारी, संयुक्त मंत्री सुभाष यादव, प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा, मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी समिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button