उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

मंगलवार को इलाहाबाद बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है जिससे खुश होकर विद्यालय प्रशासन ने बुधवार को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र पाण्डेय के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सदर के कई छात्र छात्राओं ने वेहद अच्छा परिणाम दिया है जिससे विधालय का नाम रोशन हुआ है जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सदर बाजार कालपी के राज सिंह ने 92.16% अंक प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया। जो हाई स्कूल में भैया वर्ग में कालपी नगर का सर्वोत्तम प्रतिशत है।

इसी क्रम में इसी विद्यालय के राणा शिव ओम ने 88% दिशा सोनी ने 88% रिया सिंह ने 87% नंदिनी सोनी ने 86.5% अंक प्राप्त किए। इंटरमीडिएट के पुष्पेंद्र सिंह ने 78% संजय वर्मा ने 77% सानिया ने 76.8% पूनम निषाद ने 68.4% तथा अवनीश बाजपेई ने 67.7% अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र शास्त्री प्रबंधक श्री लल्लू राम जी अभिभावक श्री अवधेश जी एवं गुड्डू भैया घड़ी वाले तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इस संभाग के संभाग निरीक्षक श्री भगवान सिंह जी सेंगर मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन किया। एवं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का मान बढ़ाने वाले भैया बहनों को पुरस्कारित करते हुए मिष्ठान खिलाया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर संभाग निरीक्षक जीने उपस्थित अभिभावक बंधुओं को वचन दिया की भविष्य में इस विद्यालय से कई नई उपलब्धियां सुनने को प्राप्त होंगी तथा आचार्य बंधुओं से और तन्मयता पूर्ण अध्यापन करने के लिए आग्रह किया तथा भैया बहनों को अर्जुन की भांति अपना लक्ष्य केंद्रित करने का आग्रह किया। अभिभावक श्री अवधेश जी ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उनके द्वारा भैया बहनों का सही निर्देशन करने की प्रशंसा की।

विद्यालय के अध्यक्ष सुरेश शास्त्री जी ने भैया बहनों से और तपस्या करने के लिए आग्रह किया और निरंतर अपने पथ पर वह बढ़ते जाएं ऐसी प्रार्थना परमेश्वर से की। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राघवेंद्र पांडे ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान नगर के पत्रकार बंधु अभिभावकगण एवं आचार्य उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक जी ने सभी आचार्य बंधुओं का मुंह मीठा करते हुए उनके परिश्रम की बधाई दी। आग्रह किया कि भविष्य में भी इससे सुंदर परिणाम विद्यालय का आए ऐसी उनकी अभिलाषा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button