उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ग्राम सिमिरिया के ग्रामीणों ने आम रास्ते पर कब्जा किये जाने की शिकायत

कोंच (पीडी रिछारिया)। सिमिरिया गांव में आम रास्ते पर कब्जा किए जाने की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कोंच विकास खंड के ग्राम सिमिरिया निवासी बलबीर, दीपचंद्र, शारदा, प्रमोद, बलबान, अनुराग, राजा भैया, आशुतोष, उमाशंकर आदि ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने 24 बाई 18 फीट के आम रास्ते की सीसी सड़क पर अपने घर का मलवा डालकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उक्त व्यक्ति अब आम रास्ते पर ही मकान का निर्माण कार्य करने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि आम रास्ते पर कब्जा कर लिए जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मामले को लेकर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया है।