उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पिछले 30 दिनों में जनपद में बने 27049 आयुष्मान कार्ड

प्रदेश में 13वां स्थान, तो बुंदेलखंड में अव्वल

उरई/जालौनहोली पर्व पर परदेश से अपने गांव घर त्यौहार मनाने आए जनपद जालौन के आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के लिए मंडल आयुक्त झांसी मंडल द्वारा 6 मार्च 2023 को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए निर्देश के अनुसार गत एक माह में जनपद जालौन में 27049 से भी अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मार्च माह और अप्रैल माह में अब तक बनाए गए कुल आयुष्मान कार्ड की संख्या के आधार पर जनपद जालौन प्रदेश में 13वें स्थान पर पहुंच गया है। इस अवधि में बनाए गए आयुष्मान कार्ड से जनपद जालौन ना केवल झांसी मंडल में बल्कि समूचे बुंदेलखंड में प्रथम स्थान पर है। गत एक माह में जनपद हमीरपुर में 7056, जबकि झांसी में 6471, चित्रकूट में 6320, बांदा में 4549, महोबा में 4378, जबकि ललितपुर में 3711 आयुष्मान कार्ड ही बनाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अंत्योदय राशनकार्ड धारक लाभार्थी परिवारों पर केंद्रित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड केवाईसी करने का लक्ष्य पंचायत सहायक को एवं कॉमन सर्विस सेंटर के साथ सीएचओ एवं आयुष्मान मित्र के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया था। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी व जिला पंचायती राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत एवं संबंधित ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की अहम भूमिका रही। गत वित्तीय वर्ष में जनपद जालौन में 1.053 लाखसेअधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम प्रभारी डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गत एक माह में कुल 14.82 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जिसमें सबसे अधिक अलीगढ़, प्रयागराज एवं बहराइच जनपद के द्वारा 1 लाख से भी अधिक लाभार्थियों की केवाईसी की गई। जनपद जालौन में भी 28 हजार से भी अधिक लाभार्थियों की केवाईसी की गई है। जिसमें सबसे अधिक महेवा विकास खंड में लगभग पांच हजार आयुष्मान कार्ड इस अवधि में बनाए गए हैं।

लाभार्थियों का उपचार के मामले में भी जालौन पहले स्थान पर –
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन योजना के अंतर्गत जनपद समेत प्रदेश व देश के समस्त पंजीकृत चिकित्सालय में योजना के लाभार्थियों का उपचार करवाने में जनपद जालौन का प्रदेश में 19वां स्थान है। जबकि पूरे बुंदेलखंड में पहले स्थान पर है। डॉ आशीष ने बताया कि जालौन में कुल 22307 लाभार्थी मरीजों का उपचार योजना के अंतर्गत किया गया है। जिसमें कुल 26.25 करोड़ की राशि खर्च की गई है। जबकि झांसी में 17328, बांदा में 11014 एवं ललितपुर में 8080, महोबा में 7413, हमीरपुर 6917, चित्रकूट में 5166 लाभार्थियों का इलाज किया गया है।

होली त्यौहार के बाद बुंदेलखंड में अब तक बने आयुष्मान कार्ड –

जालौन – 27049 (प्रदेश में 13वा स्थान)
हमीरपुर – 7056 (प्रदेश में 54वा स्थान)
झांसी – 6471 (प्रदेश में 59वा स्थान)
चित्रकूट – 6320 (प्रदेश में 60वा स्थान)
बांदा – 4549 (प्रदेश में 65वा स्थान)
महोबा – 4378 (प्रदेश में 67वा स्थान)
ललितपुर – 3711 (प्रदेश में 68वा स्थान)

बोले लाभार्थी –
राजेंद्र नगर उरई निवासी यशवीर ने बताया कि वह परिवार सहित सूरत (गुजरात) में कपड़ा व्यापारी के यहां काम करते है। होली के त्योहार पर घर आए थे। अपने बच्चे की बीमारी में मेडिकल कालेज में इलाज के लिए गए। तो वहां आयुष्मान मित्र मुजाहिद ने योजना के बारे में बताया। इस पर उन्होंने सूची में नाम देखकर अपना और अपने परिवार के चार लोगों का आयुष्माकार्ड बनवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button