उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसधर्म-आस्थाबड़ी खबर

नवरात्रि के अंतिम दिन विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

जालौन (बृजेश उदैनिया) चैत्र मास की नवरात्रि के नवमी दिन नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में माता के भक्तों ने मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी तथा जगह जगह देवी मंदिर तथा घरों पर भंडारे आयोजित किये गये।

नवरात्रि के अंतिम दिन महिलाओं पुरुषों बच्चों ने अपने अपने घरों में सिद्धिदात्री की हल्दी रोली चंदन मिष्ठान रोटी के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की वही माता भक्तों ने मंदिर जाकर पूजा कर की माता की जय कार वही लोगों ने ज्वारे अपनी मन्नत के अनुसार ट्रैक्टर द्वारा जालौन वाली माता, रतनगढ़, मां शारदा माता बैरागढ़, कामाख्या माता समेत माता मंदिर पर जवारे चढ़ाएं तथा मन्नत मांगी। वहीं भक्तों ने ढोलक पेटी के साथ अचरी गायन किया। चारों ओर हो रही माता की जय जय कार। नगर के लखिया मंदिर चुर्खी रोड तथा लाल जी महंत मंदिर नाना साहब मंदिर के अलावा मोहल्ला रावतान में अंगद सिंह के आवास पर आयोजित देवी जागरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

वहीं नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के तत्वावधान में रामनवमी के पावन पर्व पर अखण्ड रामायण पाठ श्री लालजी दास महंत के मन्दिर पर सम्पन्न। 29 मार्च को महंत श्री पीयूष विवेक द्वारा पूजन कर अखण्ड रामायण पाठ का श्री गणेश किया। 30 मार्च को अखण्ड रामायण पाठ का समापन हवन पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर महंत श्री पीयूष विवेक के सरंक्षण में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तो ने बड़ी संख्या में प्रसाद छका।

इस अवसर पर नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्र राष्ट्रीय महामंत्री भगवती प्रसाद मिश्रा राष्ट्रीय मंत्री त्रिलोकी नाथ गुप्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यनारायण मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष द्विवेदी कैथवा प्रदेश मंत्री अखिलेश गुप्ता प्रदेश महामंत्री योगेंद्र राठौर प्रदेश मंत्री के सी पाटकार प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र कौशल अभिनय सिंह सतीश सेंगर श्री राम पाल प्रदुम्न दीक्षित तरुण सक्सेना सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों व क्षेत्रीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.