राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में नगर क्षेत्र जालौन का एचआरए बहाल कराने की उठी मांग

जालौन। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई जालौन की संयुक्त बैठक प्राथमिक विद्यालय भवानीराम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जालौन हिमांशु पुरवार ने की व संचालन प्रदेशीय मीडिया प्रमुख/ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला महामंत्री इलयास मंसूरी मौजूद रहे।
बैठक में शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई। जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने कहा कि जालौन नगर व नगर से 8 किमी की परिधि में आने वाले विद्यालयों में नगर क्षेत्र का एचआरए पुनः बहाल कराने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लगातार प्रयासरत है। संगठन द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षकों से 100 रुपए वार्षिक सदस्यता शुल्क लिया जाता है और इसी सदस्यता शुल्क में संघर्ष शुल्क भी सम्मिलित रहता है। संज्ञान में आया है कुछ लोग एचआरए बहाली के नाम पर अलग से चंदा इक्ट्ठा कर रहे हैं, जो कि गलत है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वार्षिक सदस्यता शुल्क के अलावा शिक्षकों से अन्य संगठनों की तरह कोई और शुल्क नहीं लेता हैं।
ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि संगठन का सदस्यता अभियान समाप्ति की ओर है, अगर कोई शिक्षक संगठन की सदस्यता लेना से रह गया हो और सदस्यता लेना चाहे तो शीघ्र संपर्क कर लें। ब्लॉक संगठन मंत्री अभिषेक पुरवार ने कहा कि अगले महीने में संगठन का निर्वाचन होना है। इसलिए ऐसे शिक्षक व शिक्षिकायें जो निर्वाचन में वोट देना चाहते हैं या पदाधिकारी बनने के इच्छुक हों वो संगठन की सदस्यता अवश्य लें।
इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों ने भी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण की मांग की, जिसमें शीघ्र पदोन्नति करने, नगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर कराने, रुके हुए वेतन व वेतनवृद्धि बहाल करने, प्रतिकूल प्रविष्ठियां विलोपित करने, नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन शीघ्र पूर्ण कर अवशेष वेतन का भुगतान करने, मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश आरंभ तिथि से पूर्व अवकाश स्वीकृत कराने, एमडीएम कनवर्जन कॉस्ट व रसोइया मानदेय समय से विद्यालय के खातों में भेजने आदि की मांग उठी।
बैठक में नगर कार्यकारी अध्यक्ष शकील मुहम्मद अंसारी, नगर महामंत्री कल्पना बाजपेई, नगर कोषाध्यक्ष पवन कुमार प्रजापति, ब्लॉक महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, ब्लॉक मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, ब्लॉक संयुक्त महामंत्री राजेश सक्सेना, शेख इस्हाक मुहम्मद, नितेंद्र सिंह, रंजना श्रीवास्तव, मीना वर्मा, देवीचरण, रूपेंद्र कुशवाहा आदि पदाधिकारी व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।