बीच सड़क पर दबंगों की पिटाई से दलित युवक हुआ लहूलुहान

कोंच (पीडी रिछारिया)। दबंगों द्वारा बीच सड़क पर एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई किए जाने की घटना सामने आई है। छोटी सी बात को लेकर उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसकी पीठ पर बने निशान सब कुछ बयां कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दबंग धनुताल मैदान के समीप सड़क किनारे जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे तभी बाइक सवार दलित युवक वहां से गुजरा और उसकी बाइक वहां पर खड़ी एक अन्य दूसरी बाइक से जरा सी छू गई। बस इतनी सी बात पर दबंग उस पर पिल पड़े और डंडों व केबिल आदि से उसकी जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी दलित युवक सागर बेलदार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे वह बाइक से धनुताल की ओर जा रहा था। न्यू कुशवाहा लॉज के पास कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। उसकी बाइक वहां पर खड़ी दूसरी बाइक में जरा सी छू गई जिस पर उक्त युवक गालियां देने लगे। जब उसने गालियां देने से मना किया तो गुस्से में आकर उन युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उन लोगों ने बिजली की केबिल और डंडों से उसकी जमकर पिटाई की जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। वहीं उक्त घटना को लेकर पुलिस ने घायल सागर का चिकित्सकीय परीक्षण कराने की बात कह रही है। पुलिस ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है।