तीन दिवसीय सरस्वती प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ समापन

कोंच/जालौन। विद्या भारती कानपुर प्रांत की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सरस्वती प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती के संभाग निरीक्षक भगवान सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं पर्यवेक्षक राजेश अवस्थी की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विद्या मंदिर में 3 मार्च से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में महरौनी, ललितपुर, झांसी, उरई, कालपी, जालौन, समथर आदि स्थानों के विद्या मंदिर शिक्षण संस्थानों से आए लगभग एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने इसमें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन विद्या मंदिर के प्रबंधक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य शिवकरण सिंह के नेतृत्व में किया गया। आचार्यगणों ने भी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। संचालन आचार्य राजेंद्र द्विवेदी ने किया। व्यवस्था में वरिष्ठ आचार्य संजीव मिश्रा, अवध नरेश गोस्वामी, विनय कुमार, भानु प्रकाश, शिवराम सिंह, अश्विनी, महेश प्रसाद रामचंद्र, नरेश, शिव कुमार, सुंदर सिंह, विनोद कुमार, दिलीप कुमार, भूपेंद्र सिंह, राजीव कुमार, राजीव अग्रवाल, महेशचंद्र, विवेक नायक, राघवेंद्र, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, राजेंद्र कुमार, शत्रुघन सिंह, लक्ष्मी नारायण, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, नवप्रभात, शिवम, अमन, मोहित, आकर्ष निगम, मोहन, ओमप्रकाश, करण सिंह, सचिन कुमार, शंकर, विकास आदि रहे।