धंधे पर जा रहे तीन लोगों की सड़क हादसे से हुई मौत

जालौन (बृजेश उदैनिया) जालौन से फतेहपुर कुल्फी का धन्धा करने जा रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों की पिकअप अनियंत्रित हो जाने से घाटमपुर के पास एक पेड़ जा टकरायी जिसमे चालक समेत अन्य दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी एवं चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया तथा मृतको को शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद नगर मे तीन मौतो की खबर सुनकर परिवार मे मातम सा पसर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डू मंसूरी ऊर्फ अब्दुल वहीद उम्र 45 वर्ष पुत्र मु० सफी मोहल्ला कटरा अपनी पिकअप गाड़ी से कुल्फी का धन्धा करने के लिए फतेहपुर जा रहे थे। जिसमे आरिफ मंसूरी उम्र 28 वर्ष पुत्र रसीद मोहल्ला पहलवानवाड़ा तथा रमजान उम्र 28 वर्ष निवासी हलदलपुर कानपुर देहात के अलावा दो महिलाएं दो बच्चे सभी लोग सुबह फतेहपुर जा रहे थे। तभी घाटमपुर के पास चालक के नियंत्रण खो जाने से पिकअप पेड़ से टकरा गयी। जिसमे चालक गुड्डू मसूरी, आरिफ मंसूरी तथा रमजान की भी मौके पर मौत हो गयी। जिसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए घाटमपुर भेजा गया तथा सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जैसे ही तीनो मौत की खबर नगर मे फैली वैसे ही लोग मृतको के घर पहुचने लगे तथा परिवार मे मातम पसरा हुआ।