उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

घरेलू गैस में हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

उरई/जालौनआज दिन गुरुवार 2 मार्च को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में घरेलू गैस में हुई बढ़ोतरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर एवं नगर के शहीद भगत सिंह चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपांशु समाधिया एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे साथ ही हाथों में दफ्ती एवं घरेलू सिलेंडर लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई के इस दौर में यहां आम जनता अपनी रोजी-रोटी कमाने हेतु जी तोड़ मेहनत करता है तो वही उनकी मेहनत की कमाई पर महंगाई की मार उनकी कमर तोड़ देती है हालांकि आगामी त्योहारों को देखते हुए जहां आम जनता त्यौहार को अच्छे तरीके से मनाने के लिए विभिन्न पकवानों को बनाते है लेकिन अब यह पकवान भी और भी अधिक महंगे पड़ने वाले हैं क्योंकि वर्तमान की भाजपा सरकार आम जनता को सुख चैन से जीने नहीं देना चाहती तभी तो केंद्र सरकार द्वारा महंगाई के नाम पर घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी जोकि सही नहीं है

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने कहा भाजपा सरकार जिस प्रकार आम जनता को परेशान करने में लगी हुई है इसका परिणाम आगे आने वाले समय में जरूर मिलेगा और इनके साम्राज्य को ताश के पत्ते की तरह तहस-नहस कर देगा इसके अलावा विरोध प्रदर्शन में मौजूद दर्जनों कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए एवं महंगाई को कम करने के बजाए उसे और बढ़ाने का आरोप लगाते हुए उनकी नीतियों का विरोध किया।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया के अलावा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ० रेहान सिद्दीकी, अनुज मिश्रा, मोहम्मद यूनुस शेख, डॉ० प्रियंक शर्मा, माइकल, राजीव मिश्रा, शैलेंद्र व्यास, सिद्धार्थ दिवोलिया, राघवेंद्र सिंह, राहुल राय, डॉ० हेमंत रिछारिया जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button