उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अपडेट ! पांच एमबीए का नया ट्रांसफार्मर आने से सुबह से सप्लाई मिलने की बंधी आस

कोंच। कस्बे के सेकंड फीडर सहित कुछ ग्रामीण अंचल को बिजली की सप्लाई देने वाला 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर गत 12 जनवरी को फुंकने के साथ बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। उक्त ट्रांसफार्मर बिजली घर पर आ गया है और उसके बदले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। समझा जा रहा है कि शुक्रवार तक नया ट्रांसफार्मर सप्लाई देने की स्थिति में आ जाएगा, लेकिन अभी 8 एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर इसी बिजलीघर पर है जिसके चलते नॉर्मल आपूर्ति मिल पाने में अभी वक्त लगेगा।

गौरतलब है कि 33/11 केबी विद्युत केंद्र उरई रोड पर नहर के पास स्थापित 5 और 8 एमबीए के दो ट्रांसफार्मर एक के बाद एक फुंकने से आधे से ज्यादा नगर और तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का घोर संकट पैदा हो गया है। उक्त समस्या को लेकर बुधवार को अधिशासी अभियंता सहित अन्य कई विभागीय अधिकारियों ने मौके पर आकर फुंके हुए दोनों ट्रांसफार्मरों की टेस्टिंग भी कराई थी लेकिन बात नहीं बन सकी थी।

बताया गया है कि गुरुवार को 5 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर कोंच-उरई रोड पर नहर के पास स्थित 33/11 केबी उपकेंद्र पर आ गया है। उपखंड अधिकारी अनुरुद्ध कुमार मौर्य, अवर अभियंता द्वय अंकित साहनी, अमन पांडे, टीजीटू प्रभुदयाल की देखरेख में विभागीय कर्मी क्रेन की मदद से उस नए ट्रांसफार्मर को रिप्लेस करने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि देर शाम तक इस नए ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग पूरी कर इसके ऑयल को गर्म किया जाएगा जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह तक इस ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति नॉर्मल हो सकेगी। वहीं फुंके हुए 8 एमबीए के ट्रांसफार्मर को लेकर अवर अभियंता का कहना है कि इसकी अभी भी टेस्टिंग की जा रही है जिसके बाद ही इसकी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button