आगामी त्यौहार को लेकर कोतवाली पुलिस ने ग्राम खनुवा में ग्रामीणों से किया जन संवाद

जालौन (बृजेश उदैनिया) होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने गांवों में जाकर लोगों के साथ बैठक की और लोगों से त्योहार को शांतिपूर्वक व हंसी खुशी के साथ मनाने की अपील की।
होली के पर्व पर अक्सर लड़ाई, झगड़े की खबरें आती रहती हैं। रंग लगाने को लेकर अक्सर गांवों में विवाद हो जाता है। ऐसे में त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसपी डॉ. ईराज राजा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस गांवों में जाकर लोगों से संपर्क कर रही है। कोतवाली के एस आई अमर सिंह ने पुलिस टीम ने खनुवा गांव में भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व शांति व हंसी खुशी से मनाने के लिए है। नशा करके त्योहार में अशांति न फैलाएं।
होली रंग-बिरंगा पर्व है, इसमें गुझियों की मिठास एवं रंगों के माध्यम से आपसी नफरत मिटाकर सौहार्द बढ़ाने का संदेश छिपा है। कोई किसी को जबरन रंग न लगाए एवं विवाद से बचें। ताकि पर्व का मजा खराब न हो। इस दौरान लोगों से होलिका दहन स्थल एवं संभावित समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई। साथ ही नए स्थल न बनाने की भी अपील की। इसके अलावा चेतावनी भी दी कि यदि होली के पर्व पर कोई उपद्रव करता है अथवा अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। इस मौके पर लालजी दुहौलिया राजकिशोर, कुलदीप, रमजान, पवन, बब्लू दुहोलिया वर्मा, राशिद मंसूरी, महेंद्र कुशवाहा, मनीष पचौरी, रामप्रसाद, लक्ष्मण सिंह आदि दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।