उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
मुंसिफी में टॉयलेट, तहसील में साफ सफाई की समस्या पर ध्यान दे प्रशासन

कोंच/जालौन। बार एसोसिएशन कोंच ने अधिवक्ताओं एवं वादकारियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याएं प्रशासन के संज्ञान में लाते हुए उनके निराकरण की मांग उठाई है। इन समस्याओं में सबसे प्रमुख मुंसिफी में टॉयलेट नहीं होना और तहसील परिसर में साफ सफाई की कमी।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन ने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि तहसील परिसर में साफ सफाई नहीं होने से सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लग रहा है। इसके अलावा गर्मी की आमद को देखते हुए तहसील परिसर में वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए वाटर कूलर की स्थापना बेहद जरूरी है। उन्होंने एसडीएम का ध्यान इन समस्याओं की ओर खींचते हुए मांग की कि सफाई के लिए पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर को निर्देशित करें एवं वाटर कूलर का भी संज्ञान लेकर इसकी स्थापना की पहल करें।