उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ग्राम कुसमरा में गिट्टी के विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट
जालौन (ब्रजेश उदैनिया) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा में गिट्टी को लेकर वाद विवाद में आधा दर्जन लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की।
प्रदीप पुत्र नाथूराम ग्राम कुसमरा ने पुलिस में शिकायत करते हुये बताया कि गांव के शशिकांत उसकी जगह में गिट्टी डाल रहे थे जिसे उसने जाकर जब मना किया तो शशिकान्त गाली गलौज करने लगे जिससे वाद विवाद बढ़ गया और शोरगुल सुनकर उसके परिवार के सभी लोग आ गये तभी आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।