उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
सिर्फ बेर तोड़ने पर ही धुनक दिया दलित युवक को

कोंच (पीडी रिछारिया) पेड़ से बेर तोड़ रहे एक दलित युवक के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विरगुवां बुजुर्ग निवासी महिला सुमित्रा देवी पत्नी बाबूराम अहिरवार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका भांजा दीपक निवासी ग्राम मुड़ाई थाना चिरगांव यहां आया हुआ है। सुबह के समय वह गांव में लगे बेरी के पेड़ से बेर तोड़ रहा था तभी गांव के ही भूपेंद्र ने दीपक के साथ जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।