कन्या भ्रूण हत्या व दहेज प्रथा सामाजिक अपराध, भ्रूण का लिंग परीक्षण गैर कानूनी : डॉ. नौशाद
विश्वविद्यालय से आए अतिथियों ने स्टार्टअप व अन्य योजनाओं पर ज्ञान दिया

कोंच/जालौन। कस्बे के कमोवेश चार महाविद्यालयों में आज कल सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर चल रहे हैं जिनमें सामाजिक कुरीतियों के अलावा सामाजिक अपराधों को लेकर भी स्वयंसेवकों को न केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि यह भी अपेक्षा की जा रही है कि यहां अर्जित ज्ञान का सदुपयोग समाज के लोगों को जगाने में भी करें। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के शिविर में विश्वविद्यालय से आए अतिथियों ने स्टार्टअप व अन्य योजनाओं पर ज्ञान दिया।
मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वच्छता एवं नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्य किया गया। वीरांगना टोली एवं झलकारीबाई टोली ने महाविद्यालय के सभागार, मंदिर परिसर एवं उसके आस-पास साफ-सफाई की। विवेकानंद टोली, आजाद टोली एवं गांधी टोली ने महाविद्यालय परिसर के बाहर साफ-सफाई की। इसके पश्चात नशा उन्मूलन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिवांश श्रीवास्तव, आकाश, विकास पटेल, मोहन, अमन, सफरुद्दीन, इसरत खान, शमा बानो, किरन, मुस्कान, अंशुल, राहुल, सौम्या, रक्षा, रवि, पवन आदि ने प्रतिभगिता की। आकांक्षा, इसरत, वर्षा, विकास, मोहन आदि ने भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से डॉ. मोहम्मद नईम, होटल मेनेजमेंट विभाग से डॉ. सत्येन्द्र कुमार, एग्रीकल्चर विभाग से डॉ. जय नरायण तिवारी ने विभिन्न योजनाओं, स्टार्टअप आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी प्रो. महेंद्रनाथ मिश्रा, डॉ. अल्पना सिंह, प्रो. राघवेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. ओमप्रकाश यादव, डॉ. मधुरलता द्विवेदी, डॉ. स्वराज्यमणि अग्रवाल, प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे। अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में शनिवार को स्वयंसेवकों को कन्या भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा, दहेज प्रथा और कन्या भ्रूण हत्या सामाजिक अपराध है, इसके साथ साथ भ्रूण का लिंग परीक्षण भी गैरकानूनी है जिसके लिए जेल हो सकती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष विनय कुमार शुक्ला रहे।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नौशाद, डॉ. मनीषा वर्मा ने भी रासेयो से जुड़े स्वयंसेवकों को दहेज हत्या तथा कन्या भ्रूण हत्या के बारे में अवगत कराया। इस दौरान डॉ. अखिलेश विक्रम, धीरेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र सिंह परिहार, धनेंद्र श्रीवास्तव, शिखा मंसूरी, श्रेया चंदेरिया, नंदिनी, नेहा तिवारी, राफिया आदि उपस्थित रहे। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय के जुझारपुरा गांव में आयोजित शिविर में शनिवार को कोविड जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रधान प्रतिनिधि अनुज प्रताप सिंह, महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ब्रजेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरताज खान, पवन यादव, डॉ. मृदुल दांतरे, मनोज श्रीवास्तव, राधेश्याम, राघवेंद्र, कदीम सिद्दीकी, दिनेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
सूरज ज्ञान महाविद्यालय के शिविर में भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा महेंद्र सोनी लला, नगर उपाध्यक्ष मनीष नगरिया, नगर महामंत्री ओपी कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। लक्ष्य गीत प्रांजुल, माधुरी, अनामिका ने प्रस्तुत किया। दीपराज सिंह, माधुरी राजावत, आशीष, अनामिका, अवधेश, अलीसा, देवांश पाठक, दीक्षा, राहुल सोनी, अंशिका गुर्जर, अमनउद्दीन, दीपिका, राज चौहान ने अतिथियों का माल्यर्पण एवं वैज अलंकरण कर स्वागत किया। अतिथियों ने कहा, राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से आप सभी स्वयंसेवक अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए राष्ट्र व समाज के निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। इससे सामुदायिक सेवा भावना का विकास होता है। अतिथियों ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वयंसेवक स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। डॉ. आशुतोष मिश्रा, हरीओम तिवारी, रोहित राठौर, रामजानकी मंदिर पनयारा के पुजारी भोला महाराज, भरत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।