लंबित विवेचनाओं के निस्तारण ने किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते : डिप्टी एसपी

जालौन (बृजेश उदैनिया) लंबित विवेचनाओं के निस्तारण मे तेजी लाये तथा बाल व महिला अपराधों की शिकायतों को गंभीरता से निस्तारित करे। साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दें। शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करें। यह निर्देश डिप्टी एसपी ने कोतवाली के अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी हल्का इंचार्जों को दिये।
डिप्टी एसपी उमेश पांडे ने कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण करते हुए कोतवाली परिसर की साफ सफाई माल खाना हवालात का निरीक्षण किया तथा दस्तावेजों के रखरखाव को भी बारीकता देखा। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में तैनात सभी उप निरीक्षकों हलका इंचार्जओ के साथ बैठक कर उनसे लंबित विवेचना के बारे में पूछताछ की। जिसमें पता चला कि अब तक 41 लंबित विवेचना निस्तारित नहीं हुई। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द ही लंबित समस्याओं का निस्तारण समय सीमा के अंदर करें। विवेचनाओ की शरण में किसी भी प्रकार की हीला हवाली ना बरतें। उन्होंने सभी उपस्थित कर्मचारी हलका इंचार्ज से बाल अपराध तथा महिला अपराधो की शिकायतों को गंभीरता से लेने के लिए कहा तथा उनकी शिकायतों को जल्द निस्तारित करने के भी आदेश दिए।उन्होने कहा जो भी शिकायत कर्ता अपनी शिकायत लेकर कोतवाली मे आये तो उसकी शिकायत सालीनता से सुने तथा निस्तारित होने लायक शिकायत हो तो उसका निस्तारण जल्द करे नही तो उन्हे उचित मार्ग दर्शन दे ताकि शिकायत कर्ता अपनी शिकायत का उचित निस्तारण कराने के लिये संबधित विभाग मे जा सके। शिकायत कर्ता से अच्छा व्यवहार करे। इस दौरान कोतवाल कुलदीप तिवारी एसएसआई अनंत कुमार सिंह हलका इंचार्ज अरुण कुमार आदि सभी स्टाफ मौजूद रहा।