जिला मुख्यालय सहित कदौरा के बाजार में भी नहीं दिख रहा साप्ताहिक बंदी का असर

कदौरा/जालौन। जनपद के मुख्यालय उरई शहर में साप्ताहिक बंदी मंगलवार को होती है लेकिन अगर आप बाजार जायें तो शायद ही आप को ऐसा लगे कि साप्ताहिक बंदी जैसा भी कोई नियम कानून है लगभग सभी दुकानें बेखौफ बंदी के दिन भी खुली देखी जा सकती हैं।
इसी प्रकार कालपी तहसील के कदौरा में भी साप्ताहिक बंदी के दिन भी पूर्ण रूप से बाजार खुला रहता है। साथ ही यहाँ की कुछ दुकानों में नाबालिग बच्चे भी काम कर रहे हैं। इस मामले को लेकर कई बार खबर प्रकाशित की गई, खबर प्रकाशित होने के बाद भी श्रम विभाग प्रवर्तन अधिकारी एक बार आए भी लेकिन जिन दुकानदारों पर कार्यवाही होनी चाहिए उनके साथ ही चाय नाश्ता किया और वहां से चलते बने और उन्होंने व्यापारियों के साथ अपनी वार्तालाप भी की, पर कुछ दुकानें खुलने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं की। जो मंगल के दिन पूर्ण रूप से दुकानें खुलती हैं उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई करते हैं या फिर इसी तरह चलता रहेगा श्रम विभाग प्रवर्तन अधिकारी और दुकानदारों के बीच लुका छुपी का खेल। अगर शासन ने सप्ताह में 1 दिन बंदी का ऐलान किया है तो इसका फर्क कब देखने को मिलेगा और श्रम विभाग प्रवर्तन अधिकारी क्या सख्त से सख्त कदम उठाते हैं।