कोंच नगर के जल संस्थान वाला पोलिंग बूथ दोहर में हुआ शिफ्ट

कोंच/जालौन। आगामी निकाय चुनाव में भगत सिंह वार्ड के मतदाताओं को दोहर पोलिंग बूथ पर शिफ्ट किया गया है। दोहर स्कूल में दो और बूथ बनाए गए हैं जिन पर सीमा विस्तार वाले क्षेत्र के बढ़े हुए मतदाता अपना वोट डालने जाएंगे। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने गुरुवार को दोहर पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाएं देखीं और जो भी कमियां नजर आई उन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासनिक अफसर लगातार तैयारियों में जुटे हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण से लेकर पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर उनका पूरा फोकस है। कस्बे में जल संस्थान कार्यालय में स्थापित पोलिंग बूथ जिसमें भगतसिंह नगर के वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे थे, को दोहर स्कूल में शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा पालिका सीमा विस्तार के बाद नए क्षेत्र के बढ़े हुए मतदाताओं के लिए भी दो और बूथ दोहर स्कूल में बनाए गए हैं। इस प्रकार वहां अब तीन बूथ होंगे। एसडीएम ने गुरुवार को उक्त पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।