अपनी मांगों को लेकर प्रधान संगठन ने कोंच व नदीगांव में बीडीओ को दिए ज्ञापन
213 रुपए रोजाना पर काम करने को राजी नहीं हैं मजदूर, मजदूरी 400 रुपए की जाए

कोंच/जालौन। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कोंच व नदीगांव विकास खंड अधिकारियों को पीएम को संबोधित ज्ञापन देकर उनके निराकरण की मांग की।
प्रधान संगठन कोंच ब्लॉक के अध्यक्ष आनंद कुमार पचौरी की अगुवाई में प्रधानों ने बीडीओ विपिन कुमार को दिए ज्ञापन में कहा कि जनता द्वारा निर्वाचित प्रधानों हेतु मनरेगा योजना के तहत कार्यस्थल पर ही एनएमएमएस ऍप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है जबकि अधिकांश गांवों में नेटवर्क की समस्या के चलते मजदूरों की उपस्थिति अंकित नहीं हो पा रही है और मस्टर रोल भी शून्य जा रहा है। इसलिए केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 23 दिसंबर 2022 को लागू इस आदेश को तत्काल वापस लिया जाए।
वहीं 213 रुपए प्रतिदिन पर मजदूर काम करने को तैयार नहीं हैं लिहाजा मजदूरी 400 रुपए प्रतिदिन की जाए और राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशें प्रदेश में लागू की जाएं। प्रधानों, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों को सुरक्षात्मक दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता देने, सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयरटेकर और प्रधानों के अलग से मानदेय हेतु सीएम द्वारा किया गया वायदा पूरा करने की भी मांग ज्ञापन के माध्यम से प्रधानों ने की।
इस दौरान तमाम मजदूर भी मौके पर मौजूद रहे। ज्ञापन देने वालों में सोहराब खान इंगुई कलां, अपूर्वा गुर्जर गेंदोली, सोमवती असूपुरा, रवींद्र चंदुर्रा, कुसुमलता बोहरा, नौशाद चमारी, गयाप्रसाद कुदरा, जामंती वरोदा कलां, सिद्धार्थ नरी, प्रियंका छिरावली, श्रीधर धमसेनी, विजय गुमावली, सुधा जमरोही खुर्द आदि मौजूद रहे। वहीं नदीगांव खंड विकास कार्यालय में जुटे प्रधानों ने बीडीओ गौरव कुमार को उक्त मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद उदैनिया, ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मिन कुशवाहा, शिवराज कुशवाहा शिवनी बुजुर्ग सहित क्षेत्र के तमाम प्रधान मौजूद रहे।