जिसे जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी से निभाएं : नरेंद्र मोहन मित्र
अभिनय विभाग की बैठक में वितरित किए गए धनुष यज्ञ तक की लीलाओं के पात्र

कोंच (पीडी रिछारिया) कोंच की सत्रह दशक पुरानी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर रामलीला के वर्ष 2022 के 170वें महोत्सव को संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं, खासतौर पर पात्रों के चयन जैसे बड़े काम को अभिनय विभाग ने कमोवेश आधा निपटा लिया और धनुष यज्ञ तक की लीलाओं के पात्र वितरित कर दिए गए। जिन रंगकर्मियों को जो किरदार निभाने हैं, अभी से उन्हें उनकी भूमिकाएं बता दी गई हैं ताकि वे उन्हें कंठस्थ कर सकें।
रामलीला की सबसे महत्वपूर्ण उपसमिति अभिनय विभाग की बैठक गुरुवार देर शाम राम भवन पर बुजुर्ग रंगकर्मी श्रेष्ठ साहित्यकार नरेंद्र मोहन मित्र की अध्यक्षता और अभिनय विभाग के अध्यक्ष रमेश तिवारी के संचालन में संपन्न हुई। 21 सितंबर से प्रारंभ हो रही कोंच रामलीला की स्थापित परंपरा के अनुसार यहां अभिनय करने वाले पात्र गैर पेशेवर होते हैं जो कोई पारिश्रमिक नहीं लेते हैं। वे रामसेवा भाव से रामलीला महोत्सव में अपना योगदान देते हैं, सो ज्यादातर पात्र दुकानदार या अन्य व्यवसायों अथवा नौकरी आदि से जुड़े लोग होते हैं। इन्हें साल भर रामलीला से कोई सरोकार नहीं रहता है लेकिन रामलीला के दौरान यह अपनी वृत्ति में से समय निकाल कर रामलीला को समर्पित करते हैं। ऐसी स्थिति में पात्र चयन का कार्य इस रामलीला का सबसे अहम् कार्य है जिसे गुरुवार शाम संपन्न हुई बैठक में लगभग आधा निपटा लिया गया है। जिसे जो भूमिका निभानी है, अभिनय विभाग ने उसे अभी से सौंप दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नरेंद्रमोहन मित्र ने सभी रंगकर्मियों व अन्य तरह से रामलीला में सहयोग करने वाले लोगों से अपेक्षा जताई कि जिसे जो दायित्व सौंपा गया उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं ताकि कोंच की इस सांस्कृतिक धरोहर में चार चांद लग सकें। अभिनय विभाग के मंत्री सुधीर सोनी ने आभार जताया।
इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मंत्री संजय सोनी, कोषाध्यक्ष सुधीर सोनी खूजा वाले, रामसिया आचार्य, लल्लूराम मिश्रा, प्रियाशरण नगाइच, संतोष त्रिपाठी, मोहनदास नगाइच, पीडी रिछारिया, चंद्रशेखर नगाइच, केशव बबेले, संजय रावत, नंदराम स्वर्णकार भावुक, दिनेश मानव, वीरेंद्र त्रिपाठी, अभिषेक रिछारिया, मिरकू महाराज, अतुल चतुर्वेदी, नवनीत गुप्ता, छुन्ना धनौरा, आशाराम मिश्रा, दीपक मिश्रा, पवन अग्रवाल, नीरज दुवे, ऋषि झा, ब्रजबिहारी सोनी छोटे, सचिन सोनी, अश्विनी सेठ, अनिल अग्रवाल, लकी दुवे, श्यामजी लोहिया, जयप्रकाश रावत, सूरज शर्मा, संजय सिंघाल, अजय तिवारी, बप्पी लहरी, रामजी भदौरिया, राहुल राठौर, दीपक तिवारी, मनोज याज्ञिक, बंटे लखेरे, चीनू मिश्रा आदि मौजूद रहे।