उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
गणपति विसर्जन की शोभायात्रा में खूब उड़ा गुलाल, डीजे पर नाचे भक्त

कोंच (पीडी रिछारिया) प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही गणपति महोत्सव का समापन हो गया। नया पटेल नगर में बाल गणेश सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा निकालकर एकदंत गजानन का नम आंखों से विसर्जन किया। इससे पूर्व उनकी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। डीजे की धुनों पर युवा खूब थिरके, जम कर गुलाल उड़ा और पटाखे भी फोड़े गए।
इस दौरान बाबा परवेश राठौर, विनीत साहू, प्रदीप कुशवाहा, गोविंद तीतरा, आनंद महाराज छानी, रश्मि राठौर, दीप्ति राठौर, ममता राठौर, सुनीता राठौर, शिवम कुशवाहा, सागर पटेल, कृष्णा श्रीवास्तव, कमलेश पटेल, गयाप्रसाद कुशवाहा आदि मौजूद रहे।