राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

जालौन (बृजेश उदैनिया) विवेकानंद जयंती पर युवा पकवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्थानीय एक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग कार्यवाह ने अपने भाषण में स्वामी विवेकानंद की जीवन कृतियों पर प्रकाश डालते डाला। भाषण प्रतियोगिता मे विवेक तोमर ने प्रथम प्रज्ञा चतुर्वेदी ने द्वितीय तथा स्वपनिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
नगर के एक स्कूल मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा पखवाड़ा के रुप मे मनाये जाने पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ओमनारायण विभाग कार्यवाह ने कहा कि आप सभी ने विवकानंद जी के बारे बहुत कुछ बताया। इसी क्रम में उन्होने कहा कि विवेकानंद जी कहते थे कि उठो जागो और जब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये। लक्ष्य को अपनी आँखों से ओझल न होने दो, उठो जवान देश के बशिन्दे पुकारती माँ भारती। उठो युवाओं लक्ष्य की प्राप्ति करो। विवेकानंद जी युवाओ के प्रेणा श्रोत थे।
भाषण प्रतियोगिता मे 33 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया जिसमे विवेक तोमर ने प्रथम स्थान, प्रज्ञा चतुर्वेदी ने द्वितीय तथा स्वपनिल सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके ओमनारायण विभाग कार्यवाह, मंगल सिंह चौहान प्रबंधक महाराणा प्रताप इंटर कालेज, शिवम जिला प्रचारक, निर्यायक मंडल आशा श्रीवास्तव, डॉ० रामकृपाल, अमित कुमार, राज, महेश, शिवराम, अशुंल, अशोक, विजय निहारिका, अंजलि सहित एक सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल तथा राहुल द्वारा किया गया।