वाहनों को चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करने की दिलाई गयी शपथ

उरई। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) जालौन स्थान उरई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि शासन के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार दिनांक 23 जुलाई 2021 को बस, ट्रक, आटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालको के युनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री सौरभ कुमार, यात्रीकर अधिकारी श्री अमित वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) श्री संजीव सिंह व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में किया गया गया। श्री सौरभ कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों का अभिवादन किया तथा उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराया कि सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिये व दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग व वैध प्रपत्रों के साथ ही वाहन का संचालन करना चाहिये साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि नशे की हालत में वाहन न चलायें और न ही नाबालिगों को वाहन चलाने दे। श्री अमित वर्मा, यात्रीकर अधिकारी द्वारा उक्त कार्यशाला में लोगो को सुरक्षित परिवहन के बारे में जागरूक किया गया तथा आमजन से अपील की गयी कि वे हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाये व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलाये, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोये। श्री संजीत सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा कार्यशाला में उपस्थित लोगो को सुरक्षित वाहन का संचालन करने के प्रति जागरूक करते हुये सभी का आभार व्यक्त किया गया।