उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में बच्चों के टीकाकरण पर बनी रणनीति

कोंच (पीडी रिछारिया) ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें बच्चों के टीकाकरण अभियान को लेकर रणनीति बनाई गई।
आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, एनजीओ के सदस्यों व धर्मगुरुओं की उपस्थिति में एसडीएम ने जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के टीकाकरण हेतु चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि जो बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं, ऐसे सभी बच्चों का डोर टू डोर सर्वे कर उनकी सूची तैयार की जाए और विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर उन सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाए। एसडीएम ने कहा कि अभियान में एक भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाए, इसके लिए धर्मगुरुओं की मदद लें और टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक करें। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश वरदिया, राजेश निरंजन, प्रदीप तिवारी, रामपाल सिंह, ऊषा देवी, सुरजीत सिंह, रवि कुमार, रामकुमार शर्मा, रवींद्र परमार, पं. लल्लूराम मिश्र, सगीर अहमद, पं. विनोद दुवे दरोगा जी महाराज आदि उपस्थित रहे।