प्रत्याशियों से सहमति पत्र भरवाएं मतदाता : अनिल शर्मा

कोंच (पीडी रिछारिया) एडीआर, यूपी इलेक्शन वॉच एवं इप्टा कोंच इकाई के संयुक्त तत्वाधान में अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज में चुनाव सुधार और युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एडीआर के प्रदेश संयोजक अनिल शर्मा ने भारतीय डेमोक्रेसी और एडीआर के द्वारा किए गए चुनाव सुधार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र तथा गांव गांव में मतदाताओं के द्वारा मांग पत्र बनाए जाने चाहिए और वोट मांगने आने वाले सभी प्रत्याशियों से सहमति लेनी चाहिए ताकि जीतने के बाद मतदाता उन पर जल्द दबाव बना सकें।
कार्यक्रम में अधिवक्ता अनिल वैद के इस प्रस्ताव पर कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में किसी भी ऐसे प्रत्याशी जिसका अपराधिक रिकॉर्ड है, को चुनाव नहीं जीतने देंगे, सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, समाजसेवियों तथा विभिन्न दलों के नेताओं ने भी अपने दोनों हाथ उठाकर सहमति जताई। उन्होंने प्रदेश के चुनाव में बाहुबली और धनवली की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक है। इस अवसर पर इप्टा कोंच की टीम के सदस्यों का भी लोकसभा चुनाव जिन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में एडीआर के साथ उत्तर प्रदेश में मतदाता जागरूकता यात्रा की थी तथा विभिन्न शहरों व कस्बों तथा ग्रामों में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर मतदाताओं को जागरूक किया था, का भी अभिनंदन किया गया और उनसे मांग की गई की वे इस बार भी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर इप्टा टीम के रंगकर्मी ट्विंकल राठौर, अंकुर राठौर, विशाल, आदर्श, अमन अग्रवाल, साइना, कोमल, पारसमणि अग्रवाल का सभागार में अभिनंदन किया गया। प्रमुख चिकित्सक डॉ. एलआर श्रीवास्तव, कांग्रेसी नेता राम किशोर पुरोहित, समाजसेवी केके शर्मा, सपा नेता हरिश्चंद्र तिवारी, सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मनोज इकड़या, संस्कृत विभाग के शिक्षक रूपेश शास्त्री, कांग्रेस नेता आजादउद्दीन, गुलाबी गिरोह की कमांडर अंजू शर्मा, प्रधानाचार्य ओपी वर्मा, संघ के पूर्व प्रचारक सुनील श्रीवास्तव, राम कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी मुईद अहमद सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। संचालन इकाई सचिव पारसमणि अग्रवाल ने किया।