सीओ व कोतवाल की मौजूदगी में विदाई समारोह का किया गया आयोजन

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी कोतवाली से उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए अमर सिंह का कोतवाली कालपी में पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में विदाई समारोह संपन्न हुआ जिसमें उनके द्वारा दी गई पुलिस सेवाओं की प्रशंसा और सराहना की गई।
शुक्रवार की शाम 4 बजे कोतवाली कालपी के अतिथि गृह में आयोजित विदाई समारोह में उप निरीक्षक अमर सिंह यादव को पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 देवेन्द्र पचौरी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस की सेवा से 42 वर्ष तक की सेवाओं को देने के बाद सेवानिवृत्ति होने पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें उन्हें फूल मालाओं के अलावा स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र पहनाकर उन्हें विदाई दी गयी। इस दौरान सेवानिवृत्ति हुये उपनिरीक्षक अमर सिंह ने कालपी की अपनी सेवाओं को यादगार सेवा के रूप याद करते हुये कहाकि चाहकर भी हम कालपी को नही भुला पायेगे तथा उन्होने 1981 में फतेहगढ से कॉन्स्टेबल के रूप में पुलिस की सेवा शुरू की थी तथा इसके बाद हैड कान्सटेबल व सब इंस्पेक्टर के रूप में रहते हुये तकरीबन 42 वर्ष की पुलिस सेवाओं में कार्य किया। इस दौरान प्रमुख रूप से एडिशनल इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह, एसएसआई दिलीप वर्मा, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र, उपनिरीक्षक सिंघदार सिंह,उपनिरीक्षक पुल्लन सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक मदन पाल, राजू पाठक, दीपक शर्मा, कमल सिंह दीवान, जयकरन सिंह, हिमांशु पाण्डेय, सोमेश सिंह, योगेन्द्र कुमार, अमित कुमार, बृम्हदेव, बृजेश, विष्णु, अभिषेक कुमार, रितेश कुशवाहा, लोचन, विनीता, कुन्ती, रश्मि आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।