उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

उपजिलाधिकारी (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में लेखपालों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) तहसील सभागार कालपी में उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में व तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की मौजूदगी में लेखपालों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें मौजूद लेखपालों से सरकारी कार्यो की जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मंगलवार कि सुबह तहसील सभागार कालपी में उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने लेखपालों की साप्ताहिक बैठक को संबोधित करते हुए कहाकि आइजीआरएस के तहत आने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके अलावा उन्होंने कुरा बंटवारा संबंधी जो भी फाइलें लंबित हैं उनको भी पूरा करने तथा धारा 38 के भी लम्बित मामलों को भी निपटाने के निर्देश दिए इसके अलावा 1430 खसरा फील्डिंग विरासत संबंधी पेंडिंग को समाप्त करने तथा अवैध अतिक्रमण जो अस्थाई रूप से लोग किए हैं उन्हें हटाए जाने के कड़े निर्देश दिये। इसके अलावा गौशाला की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये जो सरकारी जमीन खाली पडी है उसमें घास लगाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रमुख रूप से तहसीलदार सुशील कुमार नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल लेखपाल जयवीर सिंह लेखपाल प्रमोद दुबे सुमित यादव सहित बड़ी संख्या में लेखपाल व तहसील के कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button