बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर पीएम को भेजी चिट्ठी

कोंच (पीडी रिछारिया) दशकों से होती आ रही अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग पर किसी भी सरकार ने सकारात्मक रुख नहीं दिखाया, इससे नाराज बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के सदस्य अंकित चंदेरिया राणा, परशुराम, क्षितिज चंदेरिया, ऋषि अग्रवाल, अमित कुमार, विकास अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आकाश दुवे आदि ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित पत्र एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को दिया। पत्र के जरिए इन युवाओं ने कहा कि केंद्र तथा यूपी व एमपी में भाजपा की सरकारें हैं इसलिए बुंदेलखंड राज्य बनाने का इससे अच्छा मौका फिर कभी नहीं मिल सकता है। बुंदेलखंड की अस्मिता, भाषा, संस्कृति और संपदा को बचाने के लिए बुंदेलखंड अलग राज्य का होना बहुत जरूरी है अन्यथा यहां की आने वाली पीढ़ियों को हर स्तर पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। चित्रकूट में हुए आरएसएस के चिंतन शिविर में भी बुंदेलखंड राज्य निर्माण की बात कही गई थी लेकिन दुख की बात है कि हमीरपुर के सांसद को छोड़कर बुंदेलखंड क्षेत्र के एक भी अन्य सांसद ने लोकसभा में बुंदेलखंड राज्य निर्माण की वकालत नहीं की। समिति ने प्रधानमंत्री से बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग की है।