सरस्वती विद्या मंदिर में गणित मेला का किया गया आयोजन

कालपी (ज्ञानेन्द्र मिश्रा)। सरस्वती विद्या मंदिर सदर बाजार कालपी में भारतीय महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक डॉ० देवेन्द्र पचौरी व कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में पूर्व भाजपा विधायक डॉ० अरूण मैहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
गुरूवार को नगर के सदर बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर गणित मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र चतुर्वेदी व पूर्व भाजपा विधायक डॉक्टर अरुण मेहरोत्रा द्वारा फीता काटकर तथा मां सरस्वती का पूजन कर किया गया इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने कहा कि श्रीनिवास रामानूजन जी एक महान गणितज्ञ थे। आज इस देश में जो भी व्यवस्थाएं चल रही है वह कही न कही उनके द्वारा लगाई गई मैथमेटिक्स के हिसाब से चल रही है उन्होंने कहाकि बिना गणित के कोई भी व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता।
उन्होंने कहाकि मनुष्य के जीवन में चाहे वह अपनी पारिवारिक समस्याएं हो चाहे व्यापार चलाने के तौर तरीके हूं चाहे देश की अर्थव्यवस्था हो कहीं ना कहीं मैथमेटिक्स का बहुत बड़ा योगदान रहता है तभी हम अपने विभिन्न कार्यों में सफल हो पाते हैं। इसलिये मैथमेटिक्स से घबराने की जरूरत नही है। वहीँ दूसरी ओर पूर्व भाजपा विधायक डॉक्टर अरुण मैहरोत्रा ने कहाकि हर बच्चे को शुरुआती दौर लगता है कि गणित बहुत कठिन विषय है पर गणित को समझने की जरूरत है यदि आप गणित को समझ लोगे तो गणित से सरल विषय कोई नहीं है और बिना गणित के आप किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकती हो यह भी कटु सत्य है।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र पांडेय ने कहाकि आज बहुत ही हर्ष का विषय है की कालपी जैसे कस्बे में इस प्रकार का गणित मेला लगाने का अवसर उन्हें सभी के सहयोग से प्राप्त हुआ और इस गणित मेले की सबसे महत्वपूर्ण चीज तो यह है कि इस कार्यक्रम में पधारे पूर्व भाजपा विधायक एंव वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर अरुण मेहरोत्रा जिन्होंने सन 1970 में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर इस शहर व जिले में अपना नाम रोशन किया था यहां मौजूद बच्चों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये।इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा भाषण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, कविता पाठ, निबन्ध प्रतियोगिता, सड़क पर खम्बों का मॉडल, एटीएम मशीन, कलैण्डर, आकृति परिचय, समुच्चय सिद्धान्त आकृतियों व रेखाओं की संख्या व चार्ट तथा विभिन्न प्रकार के गणित से संबंधित खानपान के स्टाल लगाकर प्रतियोगिता संपन्न हुई तथा लोगों ने लगाये गये गणित मेले का जमकर लुफ्त उठाया।
इस दौरान प्रमुख रूप से ठक्कर बापा इंटर कॉलेज के प्रबंधक सर्वेश विद्यार्थी, विद्यालय प्रबंधक लल्लू राम गुप्ता, विद्यालय अध्यक्ष सुरेश चंद शास्त्री, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सुशील कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य स्नेह लता मिश्रा, सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य गिरिजाकान्त बुधौलिया, रमेश आचार्य जी, रामकृष्ण वर्मा, अर्जुन मौर्य, पंकज, सुशील, किरन, रामबाबू, अंकित, अर्पित, मेघना, श्रीमती रमन, सोनाली आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर तिवारी द्वारा किया गया।