– भारी मात्रा में मारुति वेन से जा रही थी गुटखा सामग्री कोंच। बथाना नदीगांव पुलिस ने भारी मात्रा में गुटखा सामग्री के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामले के मुताबिक जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में सर्किल के नदीगांव थाना में पदस्थ उप निरीक्षक केदार सिंह, सिपाही तेजवीर सिंह व जितेंद्र सिंह के साथ मिलकर क्षेत्र के घिलौर मोड़ पर शनिवार की देर शाम वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान गुजर रही मारुति ओमनी कार पुलिस ने रोक ली। उक्त कार की चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार के अंदर 5 बोरियों में भरकर ले जायी जा रही महादेव ब्रांड की कटी सुपाड़ी व 3 बोरियों में भरी महादेव ब्रांड की अनिर्मित तम्बाकू बरामद कर ली। अबैध रूप से उक्त गुटखा सामग्री लेकर जा रहे विशाल गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी ग्राम रेंढ़र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विशाल के खिलाफ धारा 188, 420, 63 कॉपीराइट अधिनियम एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक लंबे समय से गुटखा के अबैध कारोबार में संलिप्त था।