उरई/जालौन।आज एसएस फूड्स में इनरव्हील स्वर्णिम शाखा का शुभारंभ हुआ शुभारंभ के अवसर पर उदिता शर्मा गोल्डन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आइडब्ल्यूसी शामिल हुईं। शाखा के पुष्पा अग्रवाल अध्यक्ष आरती दुबे सचिव वनीषा यादव उपाध्यक्ष और सुविधा इटौरिया एडिटर सर्वसम्मति से मनोनीत हुईं।
पुष्पा अग्रवाल जी ने कहा कि इनरव्हील स्वर्णिम शाखा समाज में पिछड़ी हुई महिलाओं को आगे लाने का काम करेगी साथ ही उन्हें स्वरोजगार स्वाबलंबन बनाने का प्रयास होगा। जिससे कि वह आगे बढ़ सकें मुख्य अतिथि उदिता शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर इनरव्हील स्वर्णिम शाखा के दायित्व धारी एक दिन टीम भावना के साथ काम करते हुए समाज में चेतना लाने का प्रयास करेगी और एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए हम सब को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करेंगे। इसका उदाहरण दायित्व धारियों ने आज 70 नए मेंबरों को जोड़ कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया। इनरव्हील स्वर्णिम अभियान की पहचान है
आज के कार्यक्रम में पुष्पा अग्रवाल माधुरी गुप्ता शिल्पी अग्रवाल शालिनी तिवारी अर्चना निरंजन हेमा अग्रवाल अंजलि अग्रवाल ज्योति गुप्ता ज्योति मित्तल किशोरी पटेल मधुबाला गुप्ता ममता गुप्ता ममता नामदेव मीनू बंसल मेघना गुर्जर नीतू सिंह नेहा उपाध्याय नेहा श्रीवास्तव नूपुर कौशिक प्रीति बंसल रचना भसीन राधिका गुर्जर रजनी गुप्ता रंजना गुर्जर रोशनी महेश्वरी रचना गुप्ता रुचि गर्ग शारदा सिन्हा सीमा गर्ग शशी सिंह सीमा श्रीखंडे श्वेता अग्रवाल टीना उर्वशी गुर्जर रति महेश्वरी रोशनी संगीता अग्रवाल शेफाली अग्रवाल नीरज त्रिपाठी नीलम मित्तल मालती गुप्ता शिखा गर्ग रिचा रानी अग्रवाल पुष्प लता पांडे रचना गुप्ता उषा खेड़ा अंजलि रावत अनीता गुप्ता प्रियंका अग्रवाल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।