कुंवरपुरा गौशाला में दो गौवंश की हुई मौत, अव्यवस्थाओं के चलते आये दिन हो रही गौवंशों की मौत
ग्रामीणों की शिकायत पर मृत गौवंशो को देखने पहुंचे अधिकारी

जालौन (बृजेश उदैनिया) छुट्टा घूमने वाले मवेशियों को पनाह देने के लिए सरकार की पहल पर ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाऐं तो बनवा दी गईं। मगर व्यवस्था बदहाल होने से भूख और ठंड से की वजह से आए दिन गायें मर रही हैं। जिसके कारण अब यह ये गोशाला मवेशियों की पनाहगाह की जगह कब्रगाह बन गई है।
इसी क्रम में जालौन विकास खंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुरा गांव स्थित गोशाला में भूख और ठंड से दो गायों की मौत हो गई। साथ ही मृत गायों को खुले में डाल दिया गया, जिसके बाद उक्त संबंध में प्रशासन को गायों के मरने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दूरभाष के माध्यम से दी गई। जालौन विकास खंड से करीब आठ किमी दूर ग्राम पंचायत कुंवरपुरा गांव में गोशाला है। यह गोशाला करीब 2 साल पहले खुली थी। इसमें पिछले तीन दिनों में कई छोटे व बड़े जानवरो की मौत हो चुकी है। इनमें दो गायों की मौत शनिवार को हुई थी, जिनकों गौशाला के पास खाली जगह पर डाल दिया गया। इनसे पहले भी दो मृत गायों को गोशाला के बाहर फेंक दिया गया था जिन्हें कुत्ते खा चुके थे। मृत गायों के पड़े होने से चारो तरफ दुर्गंध फैल रही है। जब इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी संदीप यादव से बात की गई तो उनका कहना है कि इसकी जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसको बक्सा नहीं जायेगा। कार्यवाही की जायेगी।