उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

दबंगई के बल पर घर से उठा ले गए कार और जेवर, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर 

कोंच (पीडी रिछरिया) कस्बे के मोहल्ला भगत सिंह नगर में पिछले दिनों घर में घुस कर दबंगई के बल पर कार और जेवर उठा ले जाने की घटना को लेकर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

भगत सिंह नगर के रहने वाले मोहम्मद सलीम पुत्र जहूर खां ने न्यायालय में वाद दायर करते हुए बताया कि उसके पुत्र रहीस की 27 दिसंबर 2021को कैंसर से मृत्यु हो गई थी। पति की मौत के बाद अवसाद में मृतक की पत्नी सीमा बेगम ने 11 फरवरी 2022 की दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर मृतका के मायके से भाई नसीम खां व वसीम खां निवासी मोहल्ला नया पटेल नगर साठ फुटा रोड कोतवाली उरई आ गए और उन्हीं के सामने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उसी रात लगभग 9.30 बजे नसीम खां और वसीम खां अपने बहनोई सलमान निवासी जिला जेल के पीछे उरई, शाहरुख निवासी मोहल्ला आजाद नगर कोंच पांच-छह अज्ञात व्यक्तियों को लेकर आ गए और पोस्टमार्टम की बात को लेकर झगड़ा करने लगे। जब उसने कानूनी प्रक्रिया का हवाला दिया तो उक्त लोग घर के बंद किवाड़ों को धक्का देकर अंदर घुस आए और छोटी बहू नाहिद पत्नी हलीम खां के सोने के जेवर हार, कंगन, अंगूठी व अल्टो कार यूपी 71 एफ 6807 व मोटर साइकिल यूपी 92 एल 8331अपने साथ ले गए। इतना ही नहीं, उसके मृतक बेटे रहीस के अनाथ बच्चे इलमा (9), इकरा (5) और मुईन खां (3) को भी उसके तमाम विरोध के बावजूद घसीटकर ले गए। उक्त मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 458, 380 में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button