प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न

उरई/जालौन। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित 979 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें उपरोक्तानुसार कुल 222 पोर्टल से ऐचरूप दिये गये। जिसकी अभी डिजिटल लाटरी का क्रियान्वयन विभागीय पोर्टल पर ई-लाटरी प्रणाली के माध्यम से दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य जालौन को कहा कि एक कार्यक्रम करवाना है जिसमें मछुआ दुर्घटना बीमा के प्रमाण पत्र बटवाना है समूह के सदस्यों को लाभान्वित करावाना तथा किसी को पुनः लाभ नही देना एवं किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत कराना है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा अवधेश दीक्षित, अग्रणी जिला प्रबंधक, उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह एवं उप निदेशक मत्स्य ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपमाला सिंह, संजीव कुमार दोहरे मत्स्य निरीक्षक, एवं क्षेत्रीय प्रभारी विजय कुमार व मनोज कुमार एवं प्रगति शील कृषक देवेश निषाद आदि मौजूद रहें।