गर्भवती महिला एवं परिजनों के साथ हुई मारपीट व अभद्रता को लेकर पीड़िता ने दिया ज्ञापन

उरई। सोमवार को आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने मिलकर कोंच एवं पड़री के मध्य झांसी से अपना इलाज कराकर लौट रहे गर्भवती महिला एवं उसके परिजनों के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की एवं गाली गलौज की। जिसके सम्बन्ध में पीड़ित महिला एवं उसके परिजन ने न्याय की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित गर्भवती महिला खुशबू देवी पत्नी श्री प्रीतम भास्कर ने बताया कि वह अपने इलाज करवा कर झांसी से कोंच होते हुए उरई आ रहे थे। तभी रास्ते में प्रांजुल पटेल अपने कुछ साथियों के साथ सड़क पर खड़ा था। जैसे ही वह वहां से निकली तो उसने अपनी गाड़ी मारुति वैन गाड़ी के सामने क्रॉस की जोकि टकराने से बाल-बाल बची है। यह देख कर पीड़ित महिला के पति ने उनसे बोला कि देख कर नहीं चल सकते। यह सुनकर प्रांजुल व उनके साथी अपनी मोटरसाइकिल से उतर कर आए और उनकी माता जी गाड़ी से उतरी और अपने पति को बचाने लगी। जिसमें प्रांजुल व उनके साथियों ने पीड़ित महिलाएं जो कि गर्भवती है को थप्पड़ मारा तथा नीचे पटक दिया एवं जाति सूचक गालियां भी दीं। प्रार्थनीय गर्भवती होने के कारण वहीं पर बैठ गई तथा उक्त युवक प्रांजुल पटेल ने अपने अन्य परिजनों को बुलाकर हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे। जिसका पीड़ित महिला के पति ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था उक्त लोग मोबाइल छीन कर ले गए एवं दूसरे मोबाइल के द्वारा बनाया गये वीडियो में साक्ष्य दिख रहा है कि किस तरह प्रार्थिनी को मारा गया एवं उसकी गाड़ी में टक्कर मारी गई। उक्त घटना क्रम में पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए आसपा व भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर अपना ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अखंड प्रताप सिंह आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष, कमलेश सागर पूर्व जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, रवि राज, गौरव नकटेला, खुशबू देवी, मुन्नी देवी, प्रियंका कुमारी, अनिल चौधरी, चंद्रपाल, अखिलेश चौधरी, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार, अमन दोहरे, पवन कुमार, अजय सिंह, आकाश कुमार, शिवम आजाद, जीवन कुमार, रविकांत सिंह, उत्तम बाबा, प्रीतम सिंह गौतम आदि कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।