डीएम के आदेश पर एसडीएम कौशल किशोर को मिली नगर पालिका कालपी की जिम्मेदारी

कालपी। नगर पालिका परिषद कालपी का रिक्त चल रहा अधिशासी अधिकारी का पद जिलाधिकारी के निर्देश पर सावन मास के प्रथम सोमवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने पालिका कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही पालिका के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मालूम हो कि जनपद में नगर पालिकाओं में अधिशासी अधिकारियों की कमी चल रही है। गत सप्ताह कालपी से मौदहा स्थानांतरित हुये अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे का स्थान रिक्त होने की वजह से पालिका का कार्य प्रभावित हो रहा था। जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन के आदेश संख्या 2167 दिनांक 23 जुलाई 2021 के अनुपालन मे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के दायित्वों के निर्वहन हेतु उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने सावन मास के प्रथम सोमवार को दोपहर में पालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। लेखाकार हरभूषण सिंह चौहान ने उपजिलाधिकारी के चार्ज ग्रहण करने से पूर्व माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उनसे आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कराये। इस दौरान उन्होंने पालिका के कर्मचारियों को साफ सफाई व रोशनी व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।