उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

परिवार नियोजन के फायदे लोगों को बताना आवश्यकता : डॉ. एसडी चौधरी

सबसे अधिक महिला नसबंदी कराने पर चंद्रमुखी को मिला सम्मान

उरई/जालौन। स्वास्थ्य विभाग और पीएसआई इंडिया संस्था की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में शहरी स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। उरई शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक महिला नसबंदी कराने के लिए आशा कार्यकर्ता चंद्रमुखी को सम्मानित किया गया। आशा कार्यकर्ता चंद्रमुखी ने दस महिला नसबंदी कराई है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. एसडी चौधरी ने बताया कि परिवार नियोजन के फायदे लोगों को समझाना बहुत जरूरी है। आशा कार्यकर्ता इस काम को बखूबी कर रही है। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। प्रोत्साहन राशि लाभार्थी और परिवार नियोजन अपनाने में सहयोग करने वाले दोनों को दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि दो बच्चों के बीच अंतर रखने को बढ़ावा देने की बहुत जरूरत है। खुशहाल परिवार दिवस पर उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं, नव दंपतियों और एक से दो बच्चों और तीन से अधिक बच्चों वालेदंपतियों को विशेष रुप से चिह्नित कर उन्हें परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ दिलाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि हेल्थ मैनेजमेंट इनफोरमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर डाटा भरने में लापरवाही न बरती जाए। डाटा वैलेडेशन बैठक के साथ एचएमआईएस डाटा का हर माह अपलोड किया जाए।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि जो भी काम किया जा रहा है, उसका दस्तावेजीकरण करते हुए उसे संबंधित विभागीय पोर्टल पर भी अपलोड कराना सुनिश्चित करें। नगरीय प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि लाभार्थियों का भुगतान समय से कराने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं की है। अगर उसमें देरी हो रही है तो अधिकारियों को अवगत कराए। इस अवसर पर नगरीय पीएचसी उमरारखेरा के चिकित्साधिकारी डॉ. अभिलाष पटेल, शहरी स्वास्थ्य कोआर्डिनेटर संजीव कुमार चंदेरिया, पीएसआई इंडिया के शरद श्रीवास्तव, चोब सिंह, ज्ञान प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

सम्मानित होने पर अच्छा लग रहा है
उमरारखेरा नगरीय पीएचसी के अंतर्गत कार्यरत आशा कार्यकर्ता चंद्रमुखी ने बताया कि उन्होंने इस सत्र अप्रैल से अक्टूबर तक दस महिलाओं को नसबंदी के लिए प्रेरित किया। एक दो को छोड़कर अधिकांश महिलाएं जल्द नसबंदी के लिए राजी होगई। महिला नसबंदी के लिए सम्मान मिलने पर अच्छा लग रहा है।परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डॉ. एसडी चौधरी ने कहा कि अन्य आशा कार्यकर्ता चंद्रमुखी से प्रेरणा लेकर अच्छा काम करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button