पड़ोसी से परेशान पति पत्नी ने एसडीएम से की शिकायत
पुलिस से कई बार शिकायत करने के बाद भी अब हुई कोई कार्यवाही

कोंच/जालौन। एक व्यक्ति को उसका पड़ोसी लगातार परेशान करता रहता है और उसे खेती भी नहीं करने देता है। इससे परेशान होकर पीड़ित की पत्नी ने बुधवार को एसडीएम के यहां शिकायत करते हुए कहा, साब! परोसी खेती नईं करन दै रए। महिला ने न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रूपपुरा निवासी महिला प्रवेश कुमारी पत्नी उमेश कुमार ने बुधवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति के नाम गांव में कृषि भूमि है। पड़ोसी खेत मालिक द्वारा उसे खेती का काम नहीं करने दिया जा रहा है और विरोध करने पर वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है। प्रवेश कुमारी ने एसडीएम को बताया कि उक्त मामले की शिकायत कई बार वह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाने से वह खेती नहीं कर पा रही है, उसे पड़ोसी खेत मालिक से जानमाल का भी खतरा है। प्रवेश कुमारी ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।