चौधरी खचेरेलाल महाविद्यालय में हुआ स्मार्ट फोन का वितरण

कोंच/जालौन। चौधरी खचेरेलाल महाविद्यालय पीपरीकलां में गुरुवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत बीए, बीएससी तृतीय वर्ष उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे गए।
महाविद्यालय में संयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जगदीश तिवारी उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता रामप्रसाद अहिरवार पूर्व विधायक ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवीदयाल रावत, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, भाजपा नेता सुशील दूरवार मिरकू महाराज उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवींद्र सिंह सहित स्टाफ सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्मार्ट फोन वितरित करते हुए अतिथियों ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, कहा कि सरकार की अच्छी सोच से छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन के जरिये ऑनलाइन पढ़ाई में सहूलियत मिल सकेगी। संचालन प्राचार्य ने किया।