उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अब पंचायत सहायक भी बनाएंगे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड

जनपद के सभी नौ ब्लाक में कार्यरत पंचायत सहायक को दी गई है विशेष जिम्मेदारी

उरई/जालौनआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अधिक से अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विकल्प के तौर पर अब पंचायत सचिवालय में नवनियुक्त पंचायत सहायकों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। अभी तक केवल योजना के अंतर्गत पंजीकृत राजकीय और निजी चिकित्सालय में आयुष्मान मित्रों एवं कॉमन सर्विस सेंटर के बीएलई के माध्यम से ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे। पंचायत सहायकों को इससे जोड़ने के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में तेजी आएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि अभी तक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की सहायता से आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के बनाए जा रहे थे लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा पीएमजेएवाई मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन विधि के द्वारा लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा सकते हैं। इसके लिए पहले जनपद की समस्त आशा कार्यकर्ताओं का डाटा शासन को भेजा गया और उनके मोबाइल को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया जारी है। शासन के निर्देशानुसार पंचायत सचिवालय में नियुक्त पंचायत सहायक को भी लाभार्थी के कार्ड बनाने में सहयोग के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

जनपद में योजना के जिला कार्यक्रम प्रभारी डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि शुरुआत में सम्मिलित किए गए 105039 लाभार्थी परिवारों में कुल 5.25 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जाने थे। बाद में जनपद के 37 हजार से भी अधिक अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों को योजना में सम्मिलित किया गया, जिसमें सवा लाख से भी अधिक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पंजीकृत श्रमिक कामगार के भी कुल 22,414 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। पंजीकृत अस्पतालों के आयुष्मान मित्रों एवं कॉमन सर्विस सेंटर की सहायता से अब तक कुल 1,84,857 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं एवं 70009 लाभार्थी परिवारों तक कम से कम एक आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। बचे हुए सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की ओर से पंचायत सहायक की मदद ली जा रही है।

पिछले दिनों 26 एवं 27 सितंबर को आयोजित कार्यशाला में पंचायत सहायकों कोइस मोबाइल एप्लीकेशन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सभी नौ विकास खंड के सभी पंचायत सहायकों को कॉल करके, उनके मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड करने और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी पंचायत सहायकों की आईडी एक्टिवेट होने के बाद फेस ऑथेंटिकेशन विधि के माध्यम से आसानी से लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया काफी सरल है एवं एक कार्ड बनाने में मुश्किल से से दो मिनट का ही समय लगता है।

471 पंचायत सहायकों की आईडी एक्टिवेट –
जनपद के कुल 471 पंचायत सहायकों की मोबाइल आईडी एप्लीकेशन एक्टिवेट की गई है, जिसमें डकोर ब्लॉक के 61, जालौन के 55, कदौरा के 62, कोंच के 51, कुठोंद के 52, माधौगढ़ के 47, महेवा के 48, नदीगांव के 58 और रामपुरा ब्लॉक के 37 पंचायत सहायकों को सम्मिलित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button