सीडीओ ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

कोंच (जालौन) मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कोंच विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दिरावटी, पनयारा व भदारी में मनरेगा के अन्तर्गत कराये गये और इन दिनों जारी विकास कार्यों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत कराये गये और इन दिनों जारी इंटरलॉकिंग, आरसीसी, खड़ंजा, नाली व चकऱोडों के कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जॉब कार्ड धारक श्रमिकों से कार्य और मजदूरी के बाबत आवश्यक जानकारी भी ली। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता, एपीओ मनीष कुमार, एडीओ पंचायत नरेशचंद्र दुवे, सचिव पवन तिवारी, प्रधान भदारी सूरजभान पटेल, पिंटू पटेल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।