जिला बार संघ के आह्वान पर वकीलों ने की हड़ताल, नहीं किया काम
कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश के गलत आचरण के विरोध में वकीलों का विरोध प्रदर्शन

कोंच (पीडी रिछारिया) कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं के प्रति गलत आचरण व मनमाने रवैए से खिन्न जिला बार संघ के आह्वान पर कोंच के वकीलों ने भी शुक्रवार को मुंसिफ कोर्ट के गेट पर एकजुट होकर जमकर नारेबाजी की और विरोध स्वरूप पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।
बार संघ अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन के नेतृत्व में एकजुट हुए वकीलों ने कहा कि कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश का वकीलों के प्रति गलत आचरण स्वीकार नहीं किया जाएगा और जिला बार संघ के आह्वान पर आगामी 10 अक्टूबर को जिला बार संघ की बैठक में विरोध प्रदर्शन की आगे की रणनीति बनाई जाएगी। विरोध प्रदर्शन में महामंत्री नरेंद्र पुरोहित गुरु, ओमप्रकाश अग्रवाल, विनोद निरंजन सेता, जितेंद्र पांडे, रामबिहारी श्रीवास्तव, इंद्रजीत राठौर, नरसिंह गहरवार, शशांक श्रीवास्तव, राजकुमार गोयल, सिद्धांत शिरोमणि सीरौठिया, दीपक मिश्रा, राममिलन कुशवाहा, विश्वंभर जाटव आदि शामिल रहे।