शिक्षक और स्नातक की तर्ज पर अधिवक्ता एमएलसी भी चुनकर विधान परिषद भेजे जाएं : हरि सिंह निरंजन
अपनी मांगों को लेकर वकीलों ने राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को दिया ज्ञापन

कोंच (पीडी रिछारिया) कानपुर में हुए अधिवक्ता संगठनों और अधिवक्ताओं के 6 मई के सम्मेलन की रोशनी में जिला बारसंघ के आह्वान पर शुक्रवार को कोंच बार संघ के वकीलों ने अपनी मांगों के संबंध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को दिया जिसमें अन्य मांगों के अलावा एक प्रमुख मांग यह भी है कि शिक्षक और स्नातक की तर्ज पर अधिवक्ता एमएलसी भी चुनकर विधान परिषद में भेजे जाने चाहिए।
बार एसोशिएशन कोंच के अध्यक्ष हरि सिंह निरंजन व महामंत्री नरेंद्र पुरोहित गुरु की अगुवाई में तहसील परिसर में जुटे वकीलों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को दिए आठ सूत्रीय ज्ञापन में कहा, अधिवक्ताओं की मांग है कि प्रदेश के सभी वकीलों के लिए कम से कम दस लाख रुपए की बीमा पॉलिसी की व्यवस्था सरकार अपने संसाधनों से कराए। उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा जाए। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, इसके अलावा उप्र अधिवक्ता कल्याण निधि योजना के अंतर्गत निर्धारित राशि पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख की जाए, ऐसे अधिवक्ता जिन्होंने पच्चीस साल विधि व्यवसाय किया है और उनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है उनके जीवन यापन के लिए पेंशन योजना लागू की जाए, अधिवक्ता पंजीयन से पहले पांच वर्षों तक अधिवक्ता को स्टाइपेंड और न्यायालय परिसर में सम्मानजनक स्थान उपलब्ध कराया जाए तथा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश की नियुक्ति के संबंध में जिले के काबिज और कर्मठ अधिवक्ताओं के नामों पर विचार किया जाए।
ज्ञापन देने वाले वकीलों में बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन, महामंत्री नरेंद्र पुरोहित गुरु वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अफजाल खान, ओमप्रकाश अग्रवाल, केके श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह गुर्जर, रामवीर सिंह गुर्जर, अरुण कुमार वाजपेयी, शशांकमोहन श्रीवास्तव, रामबिहारी दुवे, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, विनोद अग्निहोत्री, संतोष अग्रवाल, संजीव तिवारी, अवधेश कुमार द्विवेदी, नवल किशोर जाटव, राजेंद्र जाटव, मनोज दूरवार, दीनानाथ निरंजन, राघवेंद्र निरंजन, शशिकांत सोनी, सौरभ कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार, इंद्रजीत सिंह राठौर, अवधेश कुमार चौधरी, माता प्रसाद अहिरवार, योगेंद्र अरूसिया, कौशल किशोर, श्रीराम गुप्ता, अनंत पाल सिंह, राम लखन कुशवाहा, रामशरण सिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश अग्रवाल, कुलदीप सौनकिया, राममिलन, संतोष खरे, कृष्ण गोपाल सौनकिया, हरी प्रकाश सोनी, राकेश यादव, अर्पित श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, अंकित कुमार आदि शामिल रहे।