जन शिक्षण संस्थान द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान द्वारा जी-20 के तहत 1 से 15 जून के मध्य संचालित किए जाने वाले जनभागीदारी कार्यक्रमों के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रशिक्षण केंद्र कबीर नगर उरई पर किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान निदेशक कन्हैया लाल वैश्य द्वारा जीविकोपार्जन में कौशल की भूमिका आदि विषयों पर प्रतिभागियों से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य प्रतिभागियों के अंदर बैठे हुए डर को समाप्त करना है ताकि उनका व्यक्तित्व विकास हो सके और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके जिससे वे अपना व अपने परिवार का बेहतर तरीके से जीविकोपार्जन कर सकें। संस्थान निदेशक द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को चार समूहों में बांटकर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई जिसके अंतर्गत प्रथम समूह को जेएसएस का लोगो, द्वितीय समूह को स्किल इंडिया का लोगो, तृतीय समूह को जी. 20 का लोगो तथा चतुर्थ समूह को दक्षता का लोगो (दक्षता की ओर बढ़ते कदम) बनाने को दिया गया। प्रतिभागियों द्वारा बहुत उल्लास पूर्वक तथा बेहतर तरीके से अपने अपने समूहों के अंतर्गत संस्थान निदेशक द्वारा दिए गए लक्ष्य को बनाया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी नसरीन बानो के नेतृत्व में पांच सदस्यीय निर्णायक समिति ने सभी समूहों द्वारा बनाए गए पोस्टरों को देखा तथा प्रतिभागियों से चर्चा की। समिति द्वारा समूह एक को प्रथम, समूह चार को द्वितीय तथा समूह दो तथा तीन को तृतीय स्थान हेतु चयनित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा अनुदेशिकाओं सहित लाभार्थियों तथा प्रतिभागियों का विशेष योगदान रहा।